LNMU Part 1 Result Download session 2021-24 (B.A, B.SC, BCOM) - ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पार्ट 1 रिजल्ट जारी @ lnmunotes.in

LNMU Part 1 Result Download - Lalit Narayan Mithila University has released the result of Part 1 session 2021-24. The university gave the information by issuing a notice on 21 February. According to the issued notice, the result of commerce has been released and it is expected that the result of arts will also be released in 8-10 days. Science Stream result is published on 27 February 2023.

If you are a student of LNMU B.Com or B.SC Part 1, then you can see your result on the official website lnmu.ac.in or you can go to the direct official website by clicking on the link given below. And if you are a B.A  student, then you will have to wait a bit.

"ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने पार्ट 1 सेशन २०२१-२४ का रिजल्ट जारी कर दिया है।  यूनिवर्सिटी ने 21 फ़रवरी  को नोटिस जारी कर के जानकारी  दी।  जारी किये गए नोटिस के अनुसार अभी कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया है और उम्मीद है की 8-10 दिन में आर्ट्स का रिजल्ट भी जारी कर दिया जायेगा।  साइंस का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है 27 फरबरी को । 

अगर आप LNMU बी.कॉम और बी.एससी पार्ट 1 के स्टूडेंट्स है तो आप अपने रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट lnmu.ac.in  पे देख सकते है या फिर आप निचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर के डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पे जा सकते है।  और अगर आप बी.ए   के स्टूडेंट्स है तो थोड़ा इंतज़ार करना होगा आपको।  "

LNMU Part 1 Result

Mithila University Darbhanga has released the Part 1 Result. Issuing a notice, the University has said that - Today, on 21.02.2023, the result of B.Com Part-I, Honors subject and examination 2022 has been published. The Vice-Chancellor, Vice-Chancellor and Registrar have expressed their best wishes to the successful candidates.

On 27 February the Science (B.SC) result also has been published on the official website of University. 


"मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा ने पार्ट १ रिजल्ट जारी कर दिया है।  एक नोटिस जारी करते हुए यूनिवर्सिटी ने कहा है की - आज दिनांक २१.०२.२०२३ को बी.कॉम पार्ट-I, होनोर्स  विषय तथा परीक्षा २०२२ का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है।  सफल परीक्षार्थी को कुलपति, प्रतिकुलपति एवं कुलसचिव महोदय ने शुभकामनां व्यक्त की है। "

Let us tell you that after downloading the result, many students are complaining that even after giving the exam, they have been absent in the exam (as seen in the downloaded mark sheet). This was seen last time also after the release of Part 1 Session Result 2020-23.
What you have to do in this situation, you will also get to read below.

"आपको बता दे की रिजल्ट डाउनलोड  करने के बाद बहुत से छात्रों को शिकायत है की परीक्षा देने के बाद भी उन्हें परीक्षा में अनुपस्थित कर दिया गया है( जैसा की डाउनलोड किये हुए मार्कशीट में देखा जा रहा है ) .  ऐसा पिछली बार पार्ट १ सेशन २०२०-२३  के रिजल्ट जारी होने के बाद भी देखा गया था। 
इस स्थिति में आपको क्या करना है यह भी आपको निचे पढ़ने को मिल जायेगा।  "



Part 1 Result Arts, Science, Commerce LNMU Darbhanga
LNMU Part 1 Result

Part 1 Result Download Link 

First of all, the result of B.Com Part 1 has been released, which you can download by clicking on the link given
below.

"सबसे पहले बी.कॉम पार्ट १ का रिजल्ट जारी किया गया है जो आप नोचे लिंक पे क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है "

BCOM Part 1 Result Download 👇

21.02.2023 (निचे लिंक पे क्लिक करे )

BA Part 1 Result Download 👇

04.03.2023 (निचे लिंक पे क्लिक करे )


BSC Part 1 Result Download 👇

27.02.2023 (निचे लिंक पे क्लिक करे )

How to Download 

"१. सबसे पहले आपको इस लिंक पे क्लिक करना है - http://lnmuniversity.com/LNMU_ERP/SearchResultFirstPart.aspx
२. लिंक खुलने  के बाद आप अपना रोल नंबर डालिये 
३. रोल नंबर डालने के बाद "SEARCH"  बटन पे दबाएं 
४. अपना रिजल्ट "Print" पे क्लिक कर के डाउनलोड कर ले या फ़ोन में save कर ले "


Part 1 Result Important Dates and Links Lalit Narayan Mithila University Darbhanga


Event LNMU Part 1 Result
Category Result
University Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga
Session 2021-24
Course B.A, B.SC, B.COM
Official Website lnmu.ac.in
Part 1 Result Download LINK  CLICK HERE FOR BCOM RESULT
BSC RESULT DOWNLOAD 
Part 1 Result Date Last Week of February 2023
21 FEBRUARY (COMMERCE), 
27 February (Science)
04 March (Arts)
Part 1 Result Expected Date 21 February (B.COM Honours)
27 February (B.SC Honours)
5-8 March (B.A Honours)




BCOM PART 1 RESULT PDF Download karne ke liye yahan click kare (Sabhi college ka )



If there is pending result or absent in the result then how to fix it ? 

Students of  B.A/B.SC/B.Com Part 1st session 2021-24  whose result is pending, promoted (Absented, marks are wrong..) or result not published (result not found or Roll Number not Found), such students must submit an application with their Admit card to the college (in their College). . (A sample Application Format can be found below) 
Students do not need to go to the university to submit the application.
The examination department of the university will try to publish the results of the students soon.

" बीए/बीएससी/बीकॉम पार्ट  1 सत्र 2021-24 के छात्र जिनका परिणाम लंबित है, पदोन्नत (अनुपस्थित, अंक गलत हैं ..) या परिणाम प्रकाशित नहीं हुआ (परिणाम नहीं मिला या रोल नंबर नहीं मिला), ऐसे छात्रों को अपने प्रवेश पत्र के साथ कॉलेज (अपने कॉलेज में) में एक आवेदन जमा करना होगा। .
छात्रों को आवेदन जमा करने के लिए विश्वविद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। ( आवेदन कैसे लिखना है ये नीचे बताया गया है )
विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग जल्द ही छात्रों के परिणाम प्रकाशित करने का प्रयास करेगा।

Result Absent hai to - 

  • If your result is showing absence in any paper, then you will have to get a memo from the college in which your exam was held and submit it along with the application. A memo is an attendance sheet that you signed (when you appeared for the exam)
  • यदि आपका परिणाम किसी पेपर में अनुपस्थित दिखा रहा है, तो आपको उस कॉलेज से मेमो प्राप्त करना होगा जिसमें आपकी परीक्षा हुई थी और इसे आवेदन के साथ जमा करना होगा। एक मेमो एक उपस्थिति पत्रक है जिस पर आपने हस्ताक्षर किए हैं (जब आप परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे)
  • An Application (In the application, you will write the problem and all the necessary information like university roll number, registration number, name etc. ,)
  • एक आवेदन (आवेदन में, आप समस्या और सभी आवश्यक जानकारी जैसे विश्वविद्यालय रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, नाम आदि लिखेंगे।)
  • Part 1 Marksheet, Admit Card, Copy Number must written on the Admit Card (Photo Copy)
  • "पार्ट  1 मार्कशीट, एडमिट कार्ड, कॉपी नंबर एडमिट कार्ड पर लिखा होना चाहिए (फोटो कॉपी)"
  • You can submit it by going to the examination department of the university or you can wait for the notice from the university (after issuing the university notice, you may have to submit the application in the college itself, so wait for the notice). Keep all the documents mentioned above ready
  • "यूनिवर्सिटी के परीक्षा भिभाग में जाकर जमा कर सकते है या फिर आप यूनिवर्सिटी से नोटिस आने का इंतज़ार कर सकते है (यूनिवर्सिटी नोटिस जारी करने के बाद शायद आपको  आवेदन कॉलेज में ही जमा करना पड़ेगा इसीलिए नोटिस का इंतज़ार करे ) .   ऊपर जो  डाक्यूमेंट्स बताया गया है सभी तैयार रखे "


Sample Application for Part 1 

सेवा में,
              परीक्षा नियंत्रक महोदय 
              ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय 
              कमेश्वर्नगर , दरभंगा

द्वारा:       प्रधानाचार्य
              (यहाँ आप अपने कॉलेज का नाम लिखे)

विषय:     रिजल्ट प्रकाशन  के संबंध में. (अगर रिजल्ट पेंडिंग है तो                                "लबित परीक्षाफल प्रकाशन के संबंध में" यह लिखे ). ( अगर                          एब्सेंट  कर दिया है तो  "अनुपस्थित कर देने के संबंध में " यह लिखे )

(बाकी फॉर्मेट निचे फोटो में दिखाया गया है, यह बस एक नमूना है आप अपनी समस्या के अनुसार बदल सकते है और कॉलेज का सायन, मोहर ले लीजिये )



Along with you, we will also expect that the result of BA  Part 1 will be released by 5 March, now it has to be seen when LNMU Darbhanga releases the (Arts)  result of Part 1. Whatever further updates you will get on "LNMU Notes" and website www.lnmunotes.in.

👉Click here to see the exam calendar

Thank you.





Post a Comment

0 Comments